लुधियाना |
निटवियर क्लब के चेयरमैन विनोद थापर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नाम पर उससे दो करोड़ रुपए मांगने का आरोप लगाया है। थापर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के साथ-साथ दुर्गेश पाठक, पंजाब प्रभारी संजय सिंह, कपिल भारद्वाज और सुखविंदर सिंह सुक्खी के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की है। थापर ने आरोप लगाया कि उनसे 11 लाख रुपए की राशि लेने के अलावा उद्योगपतियों से डिनर के एवज में 20-20 हजार रुपए भी लिए गए। उन्होंने पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी है। साथ ही शिकायत की कॉपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गवर्नर वीपी सिंह बदनौर, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह और डी.जी.पी. सुरेश अरोड़ा को भी दी है।
वीरवार को एक प्रैस कांफ्रैंस कर विनोद थापर ने बताया कि उन्हें आम आदमी पार्टी ने इंडस्ट्रीज विंग का वाइस प्रधान बनाया था। उन्होंने काम भी किया था। उनके काम को देखते हुए उन्हें विधानसभा चुनाव में बतौर प्रत्याशी उतारने का वादा भी किया गया। जब चुनाव नजदीक आए तो इन लोगों ने दो करोड़ रुपए की मांग करनी शुरू कर दी।
पैसे लेने के लिए यह सभी अलग-अलग समय पर उनके साथ संपर्क करने में जुटे रहे। उनके साथ फोटो भी कराए गए। थापर ने आरोप लगाया कि सभी लोग उनसे पैसे भी लेकर जाते रहे। पैसे लेने के बाद इन नेताओं ने उन्हें केजरीवाल से मिलाने का वादा किया और उनको बोला गया कि वह लोगों से पैसे लेकर केजरीवाल के साथ डिनर करवाने की बात कहें। दिल्ली के मुख्यमंत्री प्रत्येक व्यक्ति से बीस हजार रुपए लेंगे। उसने पैसे तो जमा कर लिए, लेकिन केजरीवाल नहीं आए और पैसे उन्हें दे दिए गए।