अहमदाबाद।
गुजरात में बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलाने के लिए प्रदेश की सरकार द्वारा हर साल शाला प्रवेशोत्सव के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। प्रदेश के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने बच्चों को प्रवेशोत्सव के तहत स्कूल में दाखिला दिलाने के साथ घोषणा की है कि इस बार 15 अगस्त तक कॉलेज में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को टेबलेट दिया जाएगा। विजय रुपाणी ने कहा कि टेबलेट की मदद से विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में आसानी होगी।
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने सूरत में शाला प्रवेशोत्सव का प्रारंभ कराते हुए कहा कि 100 फीसद बच्चे स्कूल जाएं, इसके लिए सरकार सतत् प्रयास कर रही है। विजय रुपाणी ने कहा कि सूरत में चार ब्रिज और रास्ते कम बनेंगे तो चलेगा, लेकिन बच्चे शिक्षा बिना रहे यह सही नहीं है। फुटपाथ पर रहने वाले तथा गरीब बच्चे भी शिक्षा से वंचित नहीं रहेंगे। सरकार ने शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए बजट में 25 हजार करोड़ रुपए का आवंटन किया है। सरकारी स्कूलों को स्मार्ट बनाने के लिए सरकार काम कर रही है। शिक्षकों को भी ट्रेनिंग दी जा रही है। पायलट प्रोजेक्ट सफल होने के बाद गुजरात के स्कूलों में भी प्रयोग किया जाएगा।
विजय रुपाणी ने जोर देते हुए कहा कि अगले 15 अगस्त तक 12वीं पास कर कॉलेज में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए टेबलेट का वितरण किया जाएगा। बाजार में इस टेबलेट की कीमत 8000 रुपए है जिसे सरकार की ओर से केवल 1000 हजार रुपए में छात्रों को दिया जाएगा। इस योजना के तहत कुल चार लाख छात्रों को टेबलेट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश आधुनिकता की तरफ बढ़ रहा है और प्रदेश के छात्र भी आधुनिक बनें, इसके लिए राज्य सरकार ने यह पहल की है।