श्रीनगर |
ऐतिहासिक जामिया मस्जिद के बाहर पुलिस अधिकारी की पीट-पीट कर हत्या किए जाने को सीएम महबूबा ने निदंनीय कृत्य करार दिया है। उन्होंने ऐसे लोगों को भी चेतावनी दी और कहा कि अगर पुलिस ने अपना धैर्य खो दिया तो मुश्किल हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है कि लोगों ने पुलिस अधिकारी को ही पीट-पीट कर मार डाला। बहुत निंदनीय और दुखद कृत्य है।
सीएम ने कहा, मुझे यह कहने में गर्व है कि जम्मू कश्मीर पुलिस देश की सबसे बेस्ट पुलिस है। वे बहादुर हैं क्योंकि प्रदर्शनों से निपटते वक्त भी वे धैर्य का प्रदर्शन करते हैं क्योंकि पुलिस जानती है कि वो अपने ही लोगों से निपट रही है। पर कब तक। जब उनका धैर्य समाप्त हो जाएगा फिर क्या होगा। महबूबा ने डिप्टी एसपी को श्रद्धांजलि देते हुए पत्रकारों से बात की। उन्होंने लोगों से अपील की कि अभी भी समय है और वे ऐसे कृत्यों से दूर रहें अन्यथा मुश्किल हो जाएगी।
गौरतलब है कि वीरवार रात को जामिया मस्जिद के बाहर कुछ युवकों ने डिप्टी एसपी को पीट-पीट कर मार डाला।