नई दिल्ली।
जिन लोगों को बैंक संबंधित काम निपटाने हों, वह आज निपटा सकते हैं। कल शनिवार से लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। जानकारी के मुताबिक शनिवार को चौथा शनिवार होने से बैंकों में अवकाश रहेगा। रविवार को साप्ताहिक और सोमवार को ईद होने के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा।
लगातार तीन दिन तक बैंक बंद रहने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। मंडियों में अनाज की भरपूर आवक हो रही है, ऐसे में किसानों को भुगतान के लिए भी भटकना पड़ सकता है। लगातार अवकाश के कारण कई बार एटीएम भी खाली हो जाते हैं, ऐसी दशा में ग्राहकों को खाली हाथ लौटना पड़ सकता है।
छुट्टियों अक्सर ड्राइ हो जाती हैं मशीनें
चौथे शनिवार व उसके बाद रविवार अवकाश होने के कारण राष्ट्रीयकृत बैंकों में बैंकिंग बंद रहेगी। इस तरह शनिवार पर पहले एक दिन व उसके बाद रविवार से सोमवार को ईद तक लगातार दो दिनों बैंकों में अवकाश रहेगा। विभाग का कहना है कि इन छुट्टियों के मद्देनजर बैंक प्रबंधनों द्वारा एटीएम मशीनों में पर्याप्त कैश की व्यवस्था रखी जाएगी। ताकि ग्राहकों को छुट्टियों के दौरान कैश की जरूरत पूरी की जा सके और एटीएम में कमी न पड़े। लेकिन इसके बावजूद लोग जरूरत से ज्यादा कैश निकालते हैं और इस वजह से कैश की समस्य हो सकती है। इससे पूर्व की छुटि्टयों में भी कैश की समस्या सामने आई थी