नई दिल्ली |
सीमा पर आए दिन हो रही फायरिंग व भारतीय जवानों के साथ बर्बरता के बीच शुक्रवार को पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित का बयान सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में बासित ने भारत के साथ बातचीत को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कश्मीर समस्या को हल किए बिना दक्षिण एशिया में शांति स्थापित नहीं हो सकती, लेकिन पाकिस्तान, भारत के साथ बातचीत की भीख नहीं मांग रहा है। रिश्तों को सामान्य बनाने के लिए भारत आज नहीं तो कल पाकिस्तान के साथ बातचीत की मेज पर आएगा।
‘कश्मीर मुद्दे का समाधान होना चाहिए’
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, भारत के साथ कश्मीर सहित सभी मुद्दों का शांतिपूर्ण तरीके से बातचीत के जरिए हल चाहता है, जोकि दोनों देशों के बीच बातचीत के बिना संभव नहीं है। बासित ने एक बार फिर जोर देते हुए कहा कि यूएन प्रस्ताव और क्षेत्र के लोगों की इच्छाओं को ध्यान में रखते हुए कश्मीर मुद्दे का समाधान होना चाहिए।