नई दिल्ली. फ्लाइट में बिजनेस और फर्स्ट क्लास में सफर करने वाले पैसेंजर्स के लिए जल्द ही एक खुशखबरी आएगी. बिजनेस और फर्स्ट क्लास पैसेंजर्स जल्द ही सिर्फ ढाई घंटे के भीतर सुपरसोनिक कामर्शियल एयरप्लेन के जरिए लन्दन से न्यूयॉर्क की दूरी तय कर लेंगे.
6 सालों तक करना होगा इंतजार
इसका मतलब यह हुआ कि लंदन से न्यूयॉर्क पहुंचने में फिल्म ‘लार्ड ऑफ द रिंग’ देखने से भी कम समय लगेगा. ऐसा दावा एक स्टार्टअप कंपनी ने किया है. बूम नाम की एक एयरोस्पेस स्टार्टअप कंपनी ने यह दावा किया है. कंपनी के अधिकारियों ने पेरिय एयर शो के दौरान यह बताया कि अगर कंपनी ने सर्टिफिकेट संबंधी प्रोसेस और समस्याओं का निपटारा कर लिया तो लोगों के लिए अगले 6 सालों के अंदर ये मुमकिन है.
बूम के सामने है यह चुनौती
बता दें, वर्जिन कंपनी 76 एयरक्राफ्ट रिजर्व कराने के साथ-साथ 10 प्लेन बुक करा चुकी है और चार अन्य एयरलाइनों की भी आने वाले दिनों में घोषणा कर दी जाएगी. हांलाकि कुछ विशेषज्ञों को संदेह है कि बूम अपने लक्ष्यों पर खरा उतर पाएगा. 2003 में यूरोपीय विमान कंपनी कॉनकॉर्ड ने अपनी ट्रान्साटलांटिक सुपरसॉनिक उड़ान को फाइनेंशियल दिक्कतों से बंद कर दिया था. 20,000 यूएस डॉलर के किराए के साथ उड़ान भरने वाले इस विमान की पेशकश काफी कम यात्रियों को ही अपील कर पाई थी. वहीं विशेषज्ञों का मानना है कि फ्यूल इकनॉमी चुनौती पूर्ण तकनीकी रूट टाइमिंग और सुपरसॉनिक कमर्शियल उड़ानों के खिलाफ मौजूदा नियम बूम के लिए बाधा बन सकती हैं.
(इनपुट एजेंसियों से भी)