रायपुर।
देश के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों की तरह अब पुलिस आरक्षक, प्रधान आरक्षक भी विदेश में नौकरी कर सकेंगे। उन्हें प्रतिनियुक्ति पर देश के बाहर 3 साल के लिए सुरक्षा का जिम्मा संभालने का मौका विदेश मंत्रालय दे रहा है। इसके लिए उम्र 45 साल से कम होनी चाहिए। विदेश मंत्रालय ने बॉस (ब्यूरो ऑफ सिक्योरिटी) के लिए राज्य पुलिस से सहमति मांगी है। इसके बाद रायपुर जिले में कर्मचारी चयन के लिए एसपी ने सर्कुलर जारी किया।
एसपी रायपुर ने 19 जून को विदेश मंत्रालय से पत्र मिलने के बाद जवानों से आवेदन मांगे हैं। आवेदन पीएचक्यू के माध्यम से विदेश मंत्रालय को भेजे जाएंगे। पहली बार विदेश मंत्रालय से इस तरह का मौका मिल रहा है, जो जवानों के लिए नया अनुभव होगा। अब तक देश में आईपीएस व आईएएस कैडर के शीर्ष अधिकारियों को ही वरिष्ठ पदों पर विदेश जाने का मौका मिलता रहा है।