इंदौर ।
30 जून के प्रदेश बंद के पहले और बाद में क्लॉथ मार्केट अनिश्चितकाल के लिए बंद हो सकता है। सूरत की कपड़ा मंडी ने जीएसटी के विरोध में 24 जून से ही अनिश्चितकालीन बंद की घोषणा कर दी है। स्थानीय और प्रदेश के कपड़ा व्यापारियों ने भी साफ कर दिया है कि देश की दूसरी बड़ी कपड़ा मंडी इस बंद में शामिल हुई तो फिर इंदौर और प्रदेश भी हिस्सेदार बनेगा।
सूरत कपड़ा मंडी से आए अनिश्चितकालीन बंद के ऐलान के बाद 24 जून से इंदौर में भी कपड़ा व्यापार बंद करने की बात उठ रही है। बुधवार को स्थानीय क्लॉथ मार्केट मर्चेंट एसोसिएशन ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए व्यापारियों की बैठक बुलाई। व्यापारियों ने सूरत के साथ अहमदाबाद, मुंबई, भीलवाड़ा, पाली, बालोता, पानीपत, बुरहानपुर और दक्षिण भारत की कपड़ा मंडियों से बात कर समन्वय करने का तय किया।
व्यापारी एसोसिएशन ने ऐलान किया कि फिलहाल सूरत ही अनिश्चितकालीन बंद कर रहा है। अन्य बड़ी मंडियों की ओर से सूचना नहीं है। लिहाजा 24 जून से अनिश्चितकालीन बंद में फिलहाल इंदौर और प्रदेश शामिल नहीं हो रहा है। यदि अन्य मंडियों से बंद में शामिल होने की सूचना पहुंची तो इंदौर इसमें शामिल हो जाएगा। बहरहाल 30 जून को ही दुकानें बंद रखी जाएंगी।