Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.
नई दिल्ली |
कई मुस्लिम देशों के बॉयकॉट का सामना कर रहे कतर में फंसे भारतीयों को बचाने के लिए केंद्र ने अपनी योजना तैयार कर ली है। उन्हें वापस लाने के लिए भारत सरकार स्पेशल फ्लाइट्स ऑपरेट करेगी। बता दें कि कतर में करीब 7 लाख भारतीय रहते हैं।
सऊदी अरब, यूएई, बहरीन समेत सात मुल्कों ने कतर पर आतंकियों की फंडिंग करने का आरोप लगाते हुए उससे रिश्ते तोड़ लिए हैं। इसकी वजह से कतर में दैनिक जीवन के लिए जरूरी संसाधनों की कमी पैदा होने का खतरा पैदा हो गया है। कतर को जरूरी सप्लाई मुहैया कराने वाले सऊदी अरब ने कतर से लगी अपनी सीमाओं पर आवाजाही रोक दी है।
Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.