नई दिल्ली |
शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में अच्छी तेजी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सैंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी से ज्यादा की मजबूती नजर आ रही है। तेजी के इस माहौल में सैंसेक्स 31400 के पार निकल गया है, जबकि निफ्टी 9660 के ऊपर नजर आ रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 0.5 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.5 फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। ऑटो, मेटल, फार्मा, रियल्टी, बैंकिंग, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में अच्छी खरीदारी आई है। बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 23,777 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 135 अंक यानि करीब 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 31,418 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, वहीं एन.एस.ई. का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 36 अंक यानि 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 9,669.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में अरविंदो फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स डी.वी.आर., एशियन पेंट्स, एचडीएफसी और टाटा मोटर्स 1.6-0.9 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में गेल, एचयूएल, ल्यूपिन, टाटा पावर, ओ.एन.जी.सी., विप्रो और टी.सी.एस. 1.9-0.1 फीसदी तक कमजोर हुए हैं।