नई दिल्ली |
महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता संजय निरुपम ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) का प्रचार न करने की नसीहत दे डाली है। उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन को भाजपा के हर कार्यक्रम में भाग लेने की जरूरत नहीं है।
अमिताभ बच्चन बंद कर दें जीएसटी का प्रचार
कांग्रेस नेता ने कहा कि केंद्र सरकार जिस रूप में जीएसटी लागू करने की योजना बना रही है, उससे काफी लोग नाराज हैं। उन्होंने कहा कि जीएसटी के प्रारूप को लेकर व्यापारियों में गुस्सा है। इसलिए इसके लागू होने पर विरोध प्रदर्शन होंगे। ऐसे में अमिताभ बच्चन जीएसटी का प्रचार करना बंद कर दें।
जीएसटी का प्रचार करते नजर आएंगे अमिताभ
बता दें कि अमिताभ जल्द ही सभी प्रचार माध्यमों पर जीएसटी का प्रचार करते नजर आएंगे। उनके साथ 40 सेकेंड की एक विज्ञापन फिल्म पहले ही शूट कर ली गई है। केंद्रीय उत्पाद और सीमा शुल्क विभाग ने अमिताभ बच्चन को जीएसटी का ब्रांड एंबेसडर बनाने का ऐलान कर दिया है। देश में जीएसटी की नई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था एक जुलाई से लागू होनी है।