नई दिल्ली |
वैश्विक स्तर पर पीली धातु में आई गिरावट के बीच स्थानीय बाजार में भी ग्राहकी घटने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 70 रुपए लुढ़ककर करीब 3 सप्ताह के निचले स्तर 29,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सिक्का निर्माताओं की ओर से उठान कमजोर रहने से चांदी भी लगातार दूसरे कारोबारी दिवस कमजोर पड़ती हुई 100 रुपए उतरकर एक महीने से ज्यादा के निचले स्तर 38,700 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी।
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सोने में आज नरमी का रुख रहा। सोना हाजिर 2.80 डॉलर टूटकर 1,250.75 डॉलर प्रति औंस पर रहा। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,249.61 डॉलर प्रति औंस के 4 सप्ताह के निचले स्तर तक भी फिसल गया था। अगस्त का अमरीकी सोना वायदा भी 4.3 डॉलर की गिरावट के साथ 1,252.2 डॉलर प्रति औंस बोला गया।