लखनऊ |
समाजवादी पार्टी के सूत्रों का कहना है कि मुलायम सिंह यादव परिवार में जारी कलह को खत्म करने में जुट गए हैं। मुलायम ने इसके लिए चार अलग-अलग बैठकें चाचा और भतीजे यानी भाई शिवपाल यादव और बेटे अखिलेश यादव के साथ की हैं। बीते एक साल से परिवार में जारी रार उस वक्त थमती नजर आई, जब शिवपाल ने मुलायम के नेतृत्व में राजनीतिक फ्रंट खड़ा करने की योजना को टाल दिया। शिवपाल इस फ्रंट को जून के पहले हफ्ते में लॉन्च करने वाले थे। सूत्रों के मुताबिक, शिवपाल ने ऐसा मुलायम सिंह के जोर देने पर किया।
सूत्रों के मुताबिक, मुलायम सिंह यादव ने यह पहल ऐसे वक्त में की है, जब चाचा और भतीजे, दोनों ने ही रिश्तों में नरमी नहीं आने के संकेत दिए। एक सूत्र ने बताया, ‘हाल ही में यादव परिवार में दो कार्यक्रम हुए। पहला कार्यक्रम अखिलेश के बच्चों का बर्थडे जबकि दूसरा शिवपाल के बेटे का जन्मदिन था। इस तरह के मौकों को परिवार के सदस्य मिलकर सेलिब्रेट करते थे, लेकिन इस बाद अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए।’