कोलकाता |
गोरखा जनमुक्ति मोर्चा की ओर से दार्जिलिंग और आसपास के इलाकों में बुलाए गए अनिश्चितकालीन हड़ताल का सोमवार को आठवां दिन है। इस बीच, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी नीदरलैंड्स के दौरे पर रवाना हो गईं। ममता को यहां युनाइटेड नेशंस की एक बैठक को संबोधित करना है। जाने से पहले ममता ने कहा कि उनके मंत्री दार्जिलिंग में हिंसा और प्रदर्शन के हालात पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘हिंसक प्रदर्शनों को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। मेरे मंत्री हालात पर नजर रखे हुए हैं।’
स्थिति अब भी तनावपूर्ण, इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड
बता दें कि सोमवार सुबह साढे़ नौ बजे तक दार्जिलिंग और आसपास के इलाकों में हिंसा की कोई घटना नहीं हुई। हालांकि, सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं और इंटरनेट सेवाएं निलंबित हैं। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘स्थिति अब भी तनावपूर्ण है। सुबह से हिंसा की कोई घटना नहीं हुई है लेकिन हम बहुत ज्यादा सतर्कता बरत रहे हैं और किसी भी प्रकार की घटना से निपटने के लिए तैयार हैं।’ बता दें कि सुरक्षाबल अब भी सड़कों पर गश्त कर रहे हैं।