पटना |
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी से राष्ट्रपति चुनाव के लिए उसके उम्मीदवार का नाम बताने को कहा है। नीतीश ने सोमवार को कहा कि बीजेपी को राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर निर्णय लेना चाहिए। बिहार के सीएम ने कहा कि बीजेपी को राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम के लिए अपनी को पसंद विपक्ष को बताना चाहिए, नहीं तो विपक्ष 22 जून को अपना फैसला लेगा।
उन्होंने कहा, ‘हम ज्यादा से ज्यादा दो-तीन दिन और इंतजार कर सकते हैं। अहम यह है कि हम किसी नाम पर समहति तक पहुंचे।’ बिहार के सीएम ने कहा, ‘वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मुझे राष्ट्रपति चुनाव को लेकर फोन किया था। लेकिन उन्होंने किसी उम्मीदवार का नाम नहीं बताया था।’ बता दें कि पिछले हफ्ते सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने बीजेपी को मंगलवार तक राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम की घोषणा करने का अल्टिमेटम दिया था। येचुरी ने कहा कि अगर ऐसा नहीं होगा तो विपक्ष अपने उम्मीदवार की घोषणा करेगा।