तिरुवनंतपुरम |
केरल के कासरागोड म्यूनिसपैलटी के तिरुत्ति वार्ड की एक गली का नाम ‘गाजा स्ट्रीट’ रखने के बाद सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं। बता दें कि इजरायल और फलस्तीन के बीच गाजा पट्टी को लेकर विवाद है।
एजेंसियां इसके पीछे कट्टरपंथी प्रभाव को मान रही हैं। बता दें कि राज्य के 21 युवक पिछले साल से लापता हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ये सभी आतंकी संगठन IS में शामिल होने के लिए देश छोड़कर चले गए थे। उनमें से ज्यादातर युवक कासरागोड से ताल्लुक रखते हैं। ताजा घटनाक्रम के बाद एजेंसियां और चौकन्नी हो गई हैं।
यह सड़क जूमा मस्जिद से सटा हुआ है। पिछले महीने इस सड़क का नाम ‘गाजा’ रखा गया था। कासरागोड पंचायत के अध्यक्ष एजीसी बशीर ने इसका उद्घाटन किया था। बशीर ने कहा, ‘ मुझे इस सड़क का उद्घाटन करना चाहिए था क्योंकि क्षेत्र नगरपालिका के क्षेत्राधिकार में आता है। लेकिन मुझे अंतिम क्षण में इसका उद्घाटन करना पड़ा। नगरपालिका के अधिकारी सड़क का नाम ‘गाजा’ रखने को लेकर अनभिज्ञता जता रहे हैं। अधिकारी दावा कर रहे हैं कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है।’