इंदौर।
शहर में बास्केटबॉल के खिलाड़ी तैयार हो सकें, इस वजह से खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा बास्केटबॉल के हार्ड टर्फ के बजाए संयोगितागंज में सिंथेटिक टर्फ बनाया था लेकिन खेल विभाग के अफसर अपने इस टर्फ की सुरक्षा करने में ही पूरी तरह नाकाम है।
खिलाड़ियों के मुताबिक इस टर्फ में ओर परिसर में अक्सर दे रात को शराबियों का जमावड़ा होता है। कई बार तो टर्फ पर कांच के टुकड़े व बोतलें भी मिल चुकी है। इसके बाद भी हालात यह है कि अफसर इसकी सुरक्षा के इंतजाम नहीं कर पा रहे है।
150 से ज्यादा खिलाड़ी करते है यहां प्रैक्टिस
गर्मी की छुटि्टयों के दौरान इस सिंथेटिक टर्फ पर करीब 150 खिलाड़ी प्रतिदिन बास्केटबॉल की प्रैक्टिस करते है। इसके अलावा सामान्य दिनों में यहां पर 60-70 खिलाड़ी नियमित प्रैक्टिस करते है। खेल एवं युवक कल्याण् विभाग द्वारा खिलाड़ियों के लिए यहां पर दो बास्केबॉल कोच, ग्राउंडमेन व सफाईकर्मी भी नियुक्त किए है लेकिन यहां की सुरक्षा के लिए विभाग द्वारा किसी भी सुरक्षाकर्मी का इंतजाम नहीं किया गया है।