दार्जिलिंग।
अलग गोरखालैंड की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे गोरखा जनमुक्ति मोर्चा द्वारा बुलाए गए बंद के दौरान हिंसा की खबरें हैं। जानकारी के अनुसार बंद के बावजूद प्रदर्शनाकरी सड़कों पर उतरे और हिंसक हो गए। लोगों को काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े हैं।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों से झड़प के बीच हुई फायरिंग में दो लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि 5 गंभीर रूप से घायल हुए हैं। प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने रबर बुलेट भी दागे हैं। बता दें कि पिछले कई दिनों से दार्जिलिंग में जेजीएम का प्रदर्शन जारी है जो हिंसक हो चुका है।
अलग राज्य की मांग कर रहे संगठन के प्रमुख के यहां पुलिस छापे के बाद मामला और गर्मा गया है। पुलिस सूत्रों ने यह भी बताया कि पूरे इलाके में निषेधाज्ञा लागू है और जुलूस निकालने की अनुमति किसी को भी नहीं दी गई है। इसके चलते यहां सैकड़ों पर्यटक अब भी फंसे हुए हैं।