नई दिल्ली।
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर जारी कवायदों के बीच भाजपा की ताकत बढ़ गई है। उसे एआईएडीएमके ने अपना समर्थन दे दिया है। हालांकि यह समर्थन अभी अम्मा के खेमे से मिला है जिसमें 38 सांसद और 124 विधायक हैं और भाजपा को उम्मीद है कि उसे पन्नीरसेल्वम धड़े का भी समर्थन मिलेगा। ऐसा होता है तो भाजपा के पास वोट पर्सेंट 55 हो जाएगा और वो इस चुनाव में विपक्ष से मजबूत हो जाएगी।
प्रणब से मिले भागवत
इससे पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। हालांकि यह सिर्फ एक औपचारिक मुलाकात बताई जा रही है लेकिन इस पर राजनीतिक अटकलें तेज हो गई है।
उद्धव से मिलेंगे शाह
दूसरी तरफ महाराष्ट्र दौरे पर गए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह रविवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे। शिवसेना ने पहले मोहन भागवत और उसके बाद वैज्ञानिक स्वामिनाथन का नाम आगे किया है। माना जा रहा है कि शाह और उद्धव की मुलाकात में यह मुद्दा गर्म रह सकता है।