पटना |
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। अब उनके मंत्री बेटे तेज प्रताप यादव के पेट्रोल पंप का लाइसेंस भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने रद्द कर दिया है। इस महीने तेज प्रताप को गलत तरीके से लाइसेंस लेने के आरोपों के बाद नोटिस जारी किया गया था।
बता दें कि पटना के व्यस्त इलाकों में से एक बेउर जेल के पास तेज प्रताप यादव को पेट्रोल पंप आवंटित किया गया था। बिहार बीजेपी के नेता सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया था कि 2011 में पटना में पेट्रोल पंप का लाइसेंस लेने के लिए तेज प्रताप यादव ने फर्जी कागजात दिखाए थे। साथ ही मोदी ने यह भी आरोप लगाया था कि उन्होंने तेल कपंनी के एक अधिकारी से सांठ-गांठ कर गलत तरीके से पेट्रोल पंप का लाइसेंस लिया।
मीडिया में काफी बवाल होने के बाद बीपीसीएल की तरफ से बिहार के हेल्थ मिनिस्टर तेज प्रताप को बीपीसीएल ने नोटिस जारी कर 15 दिन में जवाब देने का निर्देश दिया था। इससे पहले भी तेज प्रताप यादव विवादों में रह चुके हैं। पिता लालू के लिए घर में ही सरकारी अस्पताल के 3 डॉक्टरों और नर्सों की टीम की ड्यूटी लगाने को लेकर भी काफी विवाद हुआ था।