चेन्नै |
ब्रैंड अम्मा अब और बड़ा होने जा रहा है। AIADMK सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की है कि वह चेन्नै सहित राज्य के कई हिस्सों में अम्मा पेट्रोल आउटलेट्स खोलने जा रही है। राज्य के फूड ऐंड कन्ज्यूमर प्रोटेक्शन मिनिस्टर आर कामराज ने बताया कि यह सुविधा सरकार के गोदामों में शुरू की जाएगी।
सिविल सप्लाइज डिपार्टमेंट के पास राज्य में 221 गोदाम हैं। मंत्री आर कामराज ने बताया, ‘लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हम ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के साथ मिलकर पेट्रोल पंप शुरू करेंगे।’ फिलहाल ये आउटलेट्स राज्य के 9 जिलों में खुलेंगे।
राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के कार्यकाल में सरकार ने ‘अम्मा’ नाम से कई स्कीम शुरू की थी क्योंकि जया को उनके समर्थक अम्मा कहकर ही बुलाते थे। इसमें कैंटीन, पीने का पानी, सीमेंट, नमक, बेबी केयर किट्स, कॉल सेंटर्स और फार्मसी से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं।