रायपुर।
देश के कई राज्यों में फैली किसान आंदोलन की आग अब छत्तीसगढ़ की ओर भी रुख कर ही है । राजधानी रायपुर में अपनी मांगों को लेकर प्रदेशभर के किसानों ने दोपहर करीब डेढ़ के आसपास प्रदर्शन करते हुए NH-6 को जाम कर दिया।
राजधानी के छेरीखेड़ी इलाके में जुटकर आंदोलन कर रहे किसानों ने दोनों तरफ से रोड को घेर लिया। आंदोलनकारियों में भारी मात्रा में महिलाएं भी शामिल थी। किसानों को समर्थन देते हुए छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी भी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद भारी मात्रा में पुलिस बल भी तैनात था। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए शहर के कई इलाकों को छावनी में तब्दील कर दिया गया था।
आपको बता दें कि मप्र विशेषत: मालवा-निमाड़ अंचलों में हुए हिंसक आंदोलन के बाद छत्तीसगढ़ में भी किसानों ने शुक्रवार को 22 जिलों में 30 से ज्यादा जगहों पर चक्काजाम करने का फैसला किया था।