भोपाल।
मंदसौर में पुलिस की गोली से मारे गए किसान और उनकी मांगों को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का सत्याग्रह शुक्रवार शाम को खत्म हो जाएगा। इस बीच पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह उनके सत्याग्रह में पहुंचे।
शिवपुरी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार शाम से भोपाल के दशहरा मैदान में 72 घंटे के लिए सत्याग्रह पर बैठे हैं। तीन दिन के सत्याग्रह के दौरान यहां कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश की शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा। यहां सिंधिया ने कहा कि मंदसौर की घटना प्रदेश के माथे पर एक कलंक है।
केंद्र सरकार को भी निशाने पर लेते हुए सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिवराज के शासनकाल में किसानों की आत्महत्याएं बढ़ी है। तीन दिन के सत्याग्रह के दौरान यहां सिंधिया के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी गुरुवार को दशहरा स्थल पर पहुंचे थे।
गौरतलब है मंदसौर में हुए गोलीकांड के बाद ही प्रदेश में तीन से ज्यादा किसान आत्महत्या कर चुके हैं। हालांकि सरकार का कहना है कि किसानों ने आत्महत्याएं कर्ज के दबाव में नहीं, बल्कि निजी कारणों से की है।