विशाखापत्तनम |
तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) सांसद जे.सी. दिवाकर रेड्डी ने गुरुवार को यहां देरी से पहुंचने पर हैदराबाद जाने वाले विमान में एयरलाइन द्वारा प्रवेश नहीं देने के बाद हवाई अड्डे पर कथित रूप से हंगामा किया तथा एक कर्मचारी को धक्का दिया और एक प्रिंटर को जमीन पर फेंक दिया। इस हंगामे के बाद इंडिगो सहित कई विमान सेवाओं ने उनकी हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया।
इंडिगो ने लगाया बैन
इंडिगो ने सांसद को हालांकि उसी फ्लाइट में भेजा लेकिन उसने बाद में सांसद पर उसकी फ्लाइटों में प्रतिबंध लगाने का फैसला किया। सरकारी एयर इंडिया ने भी उन पर पाबंदी लगाई है। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू भी तेदेपा के ही सदस्य हैं। इंडिगो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रेड्डी को अब इंडिगो की विमान सेवा की सुविधा नहीं लेने दी जाएगी।