भोपाल।
कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन और बालाघाट सांसद बोधसिंह भगत के बीच सार्वजनिक मंच पर हुए झगड़े के बाद अब भाजपा आलाकमान भी सक्रिय हो गया है। भाजपा नेता प्रभात झा ने शुक्रवार सुबह कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन से भोपाल स्थित उनके निवास पर जाकर मुलाकात की और भगत से हुए विवाद के बारे में जानकारी मांगी। बिसेन ने यहां कहा कि मैंने अपना पक्ष रख दिया है और फैसला आलाकमान को करना है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और भाजपा हाईकमान द्वारा पहले ही इस मामले को सख्ती से लिया जा रहा है और गुरुवार को ही इस संबंध में पूरी रिपोर्ट मांगी थी।
वहीं गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान, महामंत्री अजय प्रताप सिंह और महाकौशल प्रांत के संगठन मंत्री अतुल राय के बीच इस झगड़े को लेकर कार्यालय में बातचीत भी हुई, इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष ने बिसेन और भगत को तलब किया है। गौरीशंकर बिसेन बुधवार को दिल्ली में थे, उन्हें गुरुवार को भोपाल में रहने को कहा गया था।
सूत्रों के मुताबिक मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर आयोजित मोदी फेस्ट के दौरान यह विवाद होने से भी पार्टी हाईकमान और पीएमओ ने मामले को गंभीरता से लिया है।