नई दिल्ली |
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारुक को पाकिस्तान जाने की सलाह दी है। दरअसल मीरवाइज ने पाकिस्तान की टीम को बधाई देते हुए ट्वीट किया कि ‘जैसा ही हमने तरावीह खत्म की, हमें पटाखों फोड़े जाने का शोर सुनाई दिया। पाकिस्तान ने बेहतरीन खेला, पाकिस्तान को फाइनल के लिए बधाई’। इसके विरोध में आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि मीरवाइज दिल और दिमाग से पाकिस्तानी हैं उन्हें जरुर पाकिस्तान जाना चाहिए।
एक अन्य आरएसएस नेता राकेश सिन्हा ने कहा कि मीरवाइज ने कश्मीर में सद्भाव को भंग करने की नियत से ऐसा किया। वह पाकिस्तान की जय-जयकार कर रहे हैं और हम उस समय खुश होंगे जब वह पाकिस्तान चले जाएंगे। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने भी इसका विरोध करते हुए इसे देश के साथ बगावत बताया। चैपियंस ट्रॉफी-2017 के सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 8 विकेट से मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।