जगदलपुर।
सुकमा जिला पुलिस ने दबिश देकर बुरकापाल हमले सहित अन्य कई संगीन नक्सली वारदातों में शामिल 14 सक्रिय हार्डकोर नक्सली सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उल्लेखनीय है कि 3 दिन पूर्व ही इस इलाके से 34 हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार किए गए थे। चार दिनों के अंतराल में सुकमा पुलिस को दूसरी बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
डीआईजी पी सुंदरराज एवं सुकमा एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि सूचना मिली थी कि चिंतागुफा थाना क्षेत्र के जंगल में बड़ी संख्या में नक्सली मीटिंग के लिए एकत्र हो रहे हैं। फौरन पुलिस का संयुक्त बल रवाना किया गया, जिसने योजनाबद्ध तरीके से इलाके की घेराबंदी कर 6 एवं चिंतलनार थाना क्षेत्र से 8 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
नक्सलियों के नाम
अधिकारियों ने बताया कि पकड़ाए नक्सलियों में मड़कम बोज्जा जनमिलिशिया डिप्टी कमांडर। कवासी भीमा, माड़वी हिड़मा, गोंसे हड़मा, माड़वी गंगा, कोड़ाम सुक्का, पोडिय़म लखमा एवं मड़कम मल्ला सभी जनमिलिशिया के सदस्य, इसके अलावा मड़कम नंदा, पोडिय़म सोमड़ा, मड़कम हुंगा, मड़कम पाण्डू, माड़वी चैतु एवं तेलाम देवा सभी डीएकेएमएस के सक्रिय सदस्य हैं।