नई दिल्ली |
कांग्रेस ने रोशनी से जगमगाती स्पेन-मोरक्को सीमा को भारत-पाकिस्तान की सीमा के रूप में गृह मंत्रालय द्वारा दिखाए जाने को लेकर सरकार पर तीखा हमला किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि झूठे आंकड़े देना मोदी सरकार की आदत बन गई है। सरकार न सिर्फ अपने काम को लेकर ही गलत आंकड़े दे रही है, बल्कि उसने अब दूसरे देशों की सीमा पर लगी फ्लड लाइट को भी अपनी सरकार की उपलब्धियां बताकर वाहवाही लूटना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार जनता को गुमराह करना बंद करे और यदि वास्तव में उसकी कोई उपलब्धि है तो उसकी प्रामाणिक जानकारी दे।
‘दूसरे देशों की सीमा की छापी तस्वीर’
उन्हाेंने कहा कि यह निंदनीय है कि सरकार ने दूसरे देशों की सीमा की तस्वीर छापकर उसे अपनी सीमा बताया है। गौरतलब है कि गृह मंत्रालय की वर्ष 2016-17 की वार्षिक रिपोर्ट में रोशनी से जगमगाती स्पेन-मोरक्को की सीमा को भारत-पाकिस्तान सीमा के रूप में दिखाया गया है। मोदी सरकार ने इसे अपनी 3 साल की उपलब्धि बताते हुए जगमगाती सीमा की तस्वीर भी लगाई है। वास्तव में यह स्पेन-मोरक्को की सीमा की तस्वीर है, जिसे 2006 में स्पेन के एक फोटोग्राफर ने खींची थी।