होशंगाबाद।
माखननगर के ग्राम चपलासर निवासी एक किसान के बेहोशी में हालत में मिलने के बाद इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई। गौरतलब है कि इब्राहिम चौक के पास स्थित एक किराना दुकान के सामने किसान बेहोशी की हालत में मिला था। किसान के भाई का संदेह है कि संभवत: उसने जहर खाया हैं। गंभीर हालत में किसान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
वहीं रात नौ बजे किसान के परिजन सिटी कोतवाली में पहुंचे। चपलासर निवासी निवासी अशोक यादव ने बताया कि वह अपने बड़े भाई नर्मदाप्रसाद यादव के साथ होशंगाबाद मूंग बेचने के लिए आए थे। दोपहर तीन बजे वे होशंगाबाद आए थे।
अशोक के मुताबिक वह वाहन की रजिस्ट्री के काम से एक व्यक्ति के साथ कोर्ट गया था। जब वह वापस आया तो उसका भाई बेहोशी की हालत में था, वह उसके मुंह से झाग निकल रहा था।
अशोका कहना है कि जिस दुकान पर वे लोग गए थे, वहीं कुछ हुआ है, उनके पास रखे 45 हजार स्र्पए भी गायब हैं। इलाज के दौरान हालत गंभीर होने के कारण पुलिस नर्मदाप्रसाद के बयान नहीं ले पाई।