नई दिल्ली |
सुर्खियों में रहने वाली विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने गौ-हत्या को रोकने के लिए युवाओं को त्रिशूल बांटे। संगठन ने गांधीनगर में त्रिशूल दीक्षांत समारोह का आयोजन कर लगभग 75 युवाओं को त्रिशूल दिए। संगठनों का दावा है त्रिशूल बांटने का मकसद ‘गौ-रक्षा’ और कथित ‘लव जिहाद’ के खिलाफ लड़ाई है। वीएचपी ने बीते 5 महीनों में 6 कार्यक्रम आयोजित कर 700 त्रिशूल बांटे। वीएचपी के महासचिव महादेव देसाई ने कहा कि त्रिशूल रखने को लेकर युवाओं को कई दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
युवा लडऩे के लिए आगे आएं
उन्होंने कहा कि गुजरात में गौ-हत्या के कई मामले सामने आए हैं और पुलिस उन्हें रोकने में नाकाम रही। ऐसे में यह समय है जब हिंदू युवा लडऩे के लिए आगे आएं। उन्होंने दावा भी किया कि इस दीक्षांत समारोह के जरिए वह युवाओं को लव जिहाद के खिलाफ लड़ाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। साथ ही राज्य में एंटी रोमियो स्क्वॉड बनाने की बात भी कही है। इस मामले को लेकर गांधीनगर के एसपी ने कहा कि कानून सभी के लिए समान हैं और युवाओं को सार्वजनिक जगहों पर त्रिशूल या कोई भी हथियार ले जाने की इजाजत नहीं है। अगर युवा कोई कानून तोड़ते हैं या फिर त्रिशूल के साथ पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।