मनाली |
हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखकर केंद्रीय मंत्रियों ने अभी से ही बड़-बड़े ऐलान करना शुरू कर दिया है। मंगलवार को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने कुल्लू पहुंचे केंद्रीय सड़क-परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी राज्य को लेकर केंद्र की योजनाओं की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अगर आने वाले चुनावों में पर्वतीय प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनती है तो केंद्र सरकार प्रदेश को 1 लाख करोड़ रुपए देगी। प्रदेश को विभिन्न क्षेत्रों में विकास की जरूरत है और इसके लिए केंद्र सरकार खुलकर मदद करेगी।
गडकरी कुल्लू में त्रिदेव सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आए थे। यहीं पर बीजेपी के कई कार्यकर्ता और नेता पार्टी के वरिष्ठ नेता से मार्गदर्शन के लिए पहुंचे थे। साथ ही प्रदेश में इस साल के आखिरी तक होने वाले चुनावों को लेकर पार्टी की रणनीति पर अपने विचार रखने के लिए भी कई पदाधिकारी पहुंचे थे।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, राज्य प्रभारी मंगल पांडेय और राज्य के सभी बीजेपी विधायक मौजूद थे। इसके साथ ही इस कॉन्फ्रेंस में 4000 से अधिक बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया।