मुंबई |
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा को चेतावनी देते हुए एक बड़ा ऐलान किया है। ठाकरे ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा घोषित किसानों के लिए कर्जमाफी को अगर अगले महीने लागू नहीं किया गया तो उनकी पार्टी बड़ा कदम उठाएगी। पूर्ण कर्ज माफी की घोषणा को किसानों की एकता की जीत बताते हुए उन्होंने आगे कहा, मैं इसे कर्ज़ माफी की बजाय कर्ज़ मुक्ति कहूंगा, क्योंकि किसानों ने कोई ग़ुनाह नहीं किया है। बल्कि एक बड़े बदलाव की शुरुआत की है। हमारी मांगें बेहद स्पष्ट थीं। हमलोग यही चाहते थे कि उनके कर्ज पूरी तरह माफ कर दिए जाएं।
‘क्रांति भी कर सकता है किसान’
उन्हाेंने पुणतांबा गांव समेत पूरे राज्य से आए किसानों के साथ बैठक की और उनका धन्यवाद करते हुए कहा, हमने हरित क्रांति के बारे में सुना था लेकिन महाराष्ट्र के किसानों ने यह दिखा दिया कि जो हरित क्रांति ला सकता है वह क्रांति भी कर सकता है। बता दें कि महाराष्ट्र में लंबे समय से किसान कर्ज माफी के लिए आंदोलन कर रहे थे लेकिन राज्य सरकरा के कर्ज माफी के ऐलान के बाद 11वें दिन आंदोलन खत्म कर दिया था। मंत्रियों की सुकाणू कमेटी ने किसानों की लगभग सभी मांगे मान ली हैं और अपना आश्वासन पूरा करने के लिए 25 जुलाई तक का समय दिया है।