नई दिल्ली |
केंद्र सरकार ने किसानों को राहत देते हुए कृषि ऋण के ब्याज पर 5 प्रतिशत तक की सब्सिडी देने की घोषणा की है। सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय कैबिनेट ने फार्म लोन पर ब्याज में सरकार 2 प्रतिशत की सब्सिडी देगी। इसके अलावा समय पर कर्ज चुकाने पर तीन प्रतिशत कम ब्याज वसूला जाएगा। यानी, अब किसानों को 9 प्रतिशत की जगह 4 प्रतिशत की ब्याज दर से कर्ज मिल सकेगा। ब्याज का 5 प्रतिशत तक हिस्सा सरकार किसानों को वापस करेगी।
गौरतलब है कि कर्ज माफी को लेकर मध्य प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र तक किसानों के आंदोलन चल रहे हैं। एमपी के मंदसौर में पुलिस की गोली से किसानों की मौत से बवाल मच गया जिसके बाद राज्य में शांति स्थापित करने के प्रयासों के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 72 घंटे तक का उपवास करना पड़ा। उधर, महाराष्ट्र सरकार ने तत्काल राहत के तौर पर किसानों को 10-10 हजार रुपये दिए जाने का फैसला किया है।