झाबुआ ।
फिल्मी अंदाज में कई बार पुलिस को चकमा देकर भागने वाला अंतरराज्जीय डकैत मलखान आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। सूत्रों के अनुसार थांदला क्षेत्र में किसी रिश्तेदार के यहां वह आया था। इस दौरान पुलिस ने उसे धरदबोचा। हालांकि पुलिस अभी गिरफ्तारी घोषित नहीं कर रही है। माना जा रहा है कि मलखान के अन्य अपराधों के बारे में पुलिस विस्तार से पता लगाना चाहती है।
पुलिस अधीक्षक महेशचंद्र जैन ने बताया कि मलखान की घेराबंदी कर ली गई है। इससे आगे अभी कुछ बताया नहीं जा सकता है। संभवत: अगले एक-दो दिन में पुलिस औपचारिक रूप से इसकी घोषणा करेगी।
पुलिस चौकी से ही चुरा ली थी कार
मलखान पर जिले सहित गुजरात और राजस्थान में कई बड़ी लूट, हत्या और डकैती की घटनाओं के आरोप हैं। पिछले साल दीवाली के दौरान उसने गुजरात में दो बड़ी वारदातों को अंजाम दिया। लूट के दौरान हत्या भी की गई। वहां से लूटी गई कार से उसने जिले में आकर विवाद किए। एक बार कार फंस जाने से वो उसे छोड़कर भाग निकला। अंतरवेलिया चौकी पुलिस कार बरामद कर ले आई, लेकिन रात में वो चौकी से ही कार चुरा ले गया।
पिछले दिनों उसका एक साथी इस कार के साथ गुजरात में गिरफ्तार किया गया। इस बीच वह कल्याणपुरा थाना क्षेत्र में एक कार में साथियों के साथ देखा गया। पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उसका साथी पकड़ा गया, लेकिन वह फरार हो गया। इस बार उसने पुलिस की गाड़ी पर भी हमला किया।