नर्इ दिल्ली |
राष्ट्रपति चुनाव की तारीख नजदीक आते ही कयासों का बाजार गर्म होता जा रहा है। इसी के मद्देनजर सत्ताधारी बीजेपी ने सोमवार को 3 सदस्यीय कमेटी के गठन का ऐलान किया। इस कमेटी में देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और सूचना-प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू हैं।
इस नाम पर बड़ा दांव खेल सकती है BJP
सूत्रों की माने तो भाजपा अपने सहयोगी दलों में भी विश्वास पैदा करने और NCP जैसे दल को साथ लाने के लिए पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर दांव खेल सकती है। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा का मानना है कि बादल के नाम पर न केवल एनडीए, बल्कि यूपीए की कुछ पार्टियां एनसीपी भी सहमति दे सकती हैं। एनसीपी के एक शीर्ष नेता ने बताया कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से हमें बादल साहिब के बारे में संकेत मिला। उनका विरोध करना मुश्किल होगा। अकालियों के साथ इमर्जेंसी के खिलाफ लड़ने वाली डीएमके जैसी पार्टियां भी उनके नाम को चुनौती नहीं देंगी।’