नई दिल्ली |
भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण के मामले पर मंगलवार को लंदन की अदालत में सुनवाई होगी। वह देश के बैंकों का 9,000 करोड़ रुपये लोन लेकर लंदन भाग चुके है। भारत सरकार की शिकायत पर अप्रैल में स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था और अब वह जमानत पर रिहा हैं। अगर तय शेड्यूल के मुताबिक मंगलवार को सुनवाई शुरू हो जाती है तो वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट के कोर्ट में भारत का पक्ष ब्रिटेन की क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (सीपीएस) रखेगी। इससे पहले 13 मई को तय हुई सुनवाई एक महीने के टाल दी गई थी।
माल्या के लंदन भागने के बाद भारत ने 8 फरवरी को ब्रिटेन से माल्या के प्रत्यर्पण का औपचारिक आग्रह किया। इस आग्रह पर माल्या 18 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिए गए। अब बेकार पड़ी किंगफइशर एयरलाइन के 61 वर्षीय प्रमुख विजय माल्या मार्च 2016 में भारत छोड़ा था और तब से वह ज्यादातर वक्त ब्रिटेन में ही गुजार रहे हैं।