नई दिल्ली |
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विभिन्न पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं। सत्ताधारी बीजेपी ने सोमवार को एक तीन सदस्यीय कमिटी के गठन का ऐलान किया। यह कमिटी राष्ट्रपति कैंडिडेट के मुद्दे पर विपक्ष समेत विभिन्न राजनीतिक दलों से बातचीत करके एकराय बनाएगी। अटकलें हैं कि बीजेपी की ओर से शिरोमणि अकाली दल के सीनियर लीडर और पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया जा सकता है।
बीजेपी का प्लान
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी का मानना है कि बादल के नाम पर न केवल एनडीए, बल्कि यूपीए की कुछ पार्टियां एनसीपी भी सहमति दे सकती हैं। एनसीपी के एक शीर्ष नेता ने बताया, ‘बीजेपी चीफ अमित शाह से हमें बादल साहब के बारे में संकेत मिला। उनका विरोध करना मुश्किल होगा। अकालियों के साथ इमर्जेंसी के खिलाफ लड़ने वाली डीएमके जैसी पार्टियां भी उनके नाम को चुनौती नहीं देंगी।’