Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.
नई दिल्ली |
आर्मी चीफ को सड़क का गुंडा कहे जाने के मामले में सीपीएम नेता वृंदा करात ने संदीप दीक्षित का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि आर्मी चीफ के बयान खुद आपत्तिजनक होते हैं। बृंदा ने आर्मी चीफ को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि क्या केंद्र सरकार ने उन्हें इस तरह के बेतुके बयान देने का प्रमाण पत्र दिया हुआ है आए दिन वो कुछ न कुछ कहते रहते हैं। इस प्रकार के बयानबाजी से उन्हे बचना चाहिए। उनके इस बयान के बाद राजनीति फिर गर्म हो गई।
दीक्षित ने आर्मी चीफ को कहा था गुंडा
रविवार को संवादाताओ से बात करते हुए दीक्षित ने कहा था कि पाकिस्तान उल्टी सीधी हरकतें और बयानबाजी करता है खराब तब लगता है कि जब हमारे सेनाध्यक्ष सड़क के गुंडे की तरह बयान देते हैं। हांलांकि संदीप अपने इस बयान के लिए सोमवार को माफी मांग चुके हैं। इस मामले के बाद भाजपा प्रवक्ता और केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी की मांग की है।
सीतारमण ने कहा कि मुझे आश्चर्य है कि यदि भारतीय सेना को कमजोर करने के लिए ये कांग्रेस पार्टी की कोई रणनीति है, इस तरह के बयान से हमारे संस्थानों का मनोबल गिरता है। उन्होंने कहा कि सोनिया के नेतृत्व में कांग्रेस के नेता इस तरह के बयान दे रहे हैं, ऐसे में उन्हें अपना पद छोड़ देना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए।
Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.