पिछले 2 साल से बैंकों की ब्याज दरें लगातार कम हो रही हैं। लोन चुकाने वालों के लिए ये राहत की बात है क्योंकि उनको कम ब्याज देना पड़ रहा है। पर ये उन लोगों के लिए धक्का है जो एफडी में निवेश कर रहे हैं। 2 से 3 साल पहले एफडी की दरें 8 से 9 फीसदी थी जो अब 6 से 7 फीसदी के आसपास है। हाल ही में एसबीआई ने टर्म डिपॉजिट पर आधा फीसदी दरें घटाई हैं। सीनियर सीटिजन के लिए 2 और 3 साल के डिपॉजिट पर अब 6.25 फीसदी और 6.75 फीसदी ब्याज मिलेगा।
इसका मतलब है कि अगर आप 1 लाख रुपए डिपॉजिट कर रहे हैं तो आपको पूरे साल में 6250 रुपए ही ब्याज मिलेगा। अगर आप 30 फीसदी के ब्रेकेट में हैं तो आपको टैक्स काटने के बाद सिर्फ 4375 रुपए ही मिलेंगे। ब्याज दरें घटना बुरी खबर नहीं है। इससे महंगाई नियंत्रित रहती है।
अगर आप सिर्फ फिक्स्ड इनकम देने वालों एसेट में निवेश करते हैं तो आपको अपने निवेश को बांटना होगा। आप अपने निवेश को छोटी अवधि, मध्यम अवधि और लंबी अवधि में बांट सकते हैं।