दुबई |
ईरान के संसद भवन पर हमले की जिम्मेदारी लेने के बाद आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने सऊदी अरब पर हमले की धमकी दी है। SITE इंटेलिजेंस निगरानी समूह ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि ईरानी संसद और अयातोल्लाह खोमेनी के मकबरे पर हमले में बुधवार को 17 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। इस्लामिक स्टेट ने जिम्मेदारी लेते हुए ईरान की बहुसंख्य शिया आबादी पर और हमले की धमकी दी थी।
ईरान पर हमले से पहले रिकॉर्ड किया विडियो अब सामने आया है जिसमें 5 नकाबपोश आतंकियों ने ईरान और सऊदी अरब के शियाओं पर हमले की धमकी दी है। SITE के मुताबिक, एक आतंकी ने कहा, ‘अल्लाह की मंजूरी से ईरान में इस ब्रिगेड का यह पहला जिहाद होगा और हम अपने मुस्लिम भाइयों से अपील करेंगे कि वे हमारा अनुसरण करें, जो आग लगाई गई है वह बुझ न पाए, अल्लाह ने मंजूरी दी है।’ विडियो के अंत में उसने सऊदी अरब सरकार को भी संदेश भेजा है।
उसने कहा, ‘ईरान के बाद तुम्हारी बारी है। अल्लाह की मंजूरी पर हम तुम्हारे घर में हमला करेंगे। हम किसी के एजेंट नहीं हैं। हम अल्लाह के आदेश का पालन करते हैं और उनके दूत हैं। हम धर्म के लिए लड़ रहे हैं, न कि ईरान और अरब प्रायद्वीप के लिए।’ उल्लेखनीय है कि सीरिया और इराक के कुछ हिस्सों पर कब्जा जमाए हुए इस्लामिक स्टेट ने सऊदी अरब के सुरक्षा बलों पर पहले भी हमला किया है।