भोपाल।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर शनिवार सुबह पुलिस ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। सुबह से ही कांग्रेस कार्यकर्ता पीसीसी के बाहर जुटने लगे थे, इस दौरान उन्होंने ढोल बजाकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया।
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता पुतला दहन करने लगे जिसे पुलिस ने छुड़ाने का प्रयास किया। उन्होंने हवा में गुब्बारे छोड़े जिसमें सरकार विरोधी नारे लिखे हुए थे। भोपाल इंदौर रोड पर कांग्रेस कार्यकर्ता डोडी में प्रदर्शन करने की तैयारी में थे, जिसके बाद यहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
नरसिंहगढ़ विधायक गिरीश भंडारी ने भी किसानों के साथ नेशनल हाईवे पर प्रदर्शन किया। इस दौरान भोपाल-ब्यावरा रोड पर चक्काजाम की स्थिति बन गई। विधायक ने सीएम के उपवास को नौटंकी बताया, उन्होंने कहा कि सीएम को जब किसानों की मांगों को स्वीकार करना चाहिए, तब वे खुद उपवास पर बैठ गए हैं।