बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव व उनके परिवार पर बेनामी संपत्ति को लेकर आज एक और खुलासा करते हुए कहा कि गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) की सूची में शामिल ललन चौधरी ने यादव की पुत्री हेमा यादव को भी पटना की कीमती जमीन दान में दी है। मोदी ने राजद अध्यक्ष यादव की 5वीं पुत्री हेमा यादव को चौधरी के दान में दिए गए पटना के दानापुर स्थित जमीन का दस्तावेजी प्रमाण उपलब्ध कराते हुए पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बीपीएल सूची में शामिल दानवीर ललन ने 62 लाख रुपए मूल्य की 7.75 डिसमिल जमीन दान में दी है।
यह जमीन ललन ने 13 फरवरी, 2014 को राजद अध्यक्ष की पुत्री के नाम की है। भाजपा नेता ने कहा कि सीवान जिले के बड़हरिया गांव के रहने वाले ललन ने 25 जनवरी, 2014 को 30 लाख 80 हजार रुपए मूल्य की पटना स्थित 2.5 डिसमिल जमीन राजद अध्यक्ष की पत्नी एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को दान में दे दी थी। राबड़ी देवी को जमीन दान में देने के मात्र 18 दिन बाद ही चौधरी ने राजद अध्यक्ष की पुत्री को दूसरी जमीन दान में दी है।