अहमदाबाद |
केंद्रीय मंत्री तथा वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देश मोदी सरकार के तीन साल के बेहतरीन कामकाज के चलते बड़े बदलाव की कगार पर आ पहुंचा है और विपक्षी दलों की ओर से भाजपा तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ महागठबंधन का प्रयास दसअसल भ्रष्टाचार के लिए शंका के घेरे में रहने वाले विपक्षी नेताओं की ओर से‘डर का गठबंधन’ तैयार करने की जुगत है।
तीन तलाक मुद्दे पर सोनिया गांधी, ममता बनर्जी और मायावती की चुप्पी पर उठाए सवाल
उन्होंने महिलाओं से जुडे तीन तलाक के विरोध के मुद्दे पर तीन प्रमुख विपक्षी महिला नेताओं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, बसपा नेता मायावती और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चुप्पी पर भी सवालिया निशान खडा किया। प्रसाद ने कहा कि विपक्ष नेता महागठबंधन नहीं बल्कि डर का गठबंधन बनाना चाहते हैं जिसकी न कोई नीति है न कोई एजेंडा।