Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.
कोलकाता |
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में भड़की हिंसा के तीसरे दिन शनिवार को भी तनाव बरकरार है। गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) अलग गोरखालैंड बनाने की अपनी पुरानी मांग पर फिर एक बार अड़ गया है और इसके लिए एक आपातकालीन बैठक भी बुलाई है। बैठक में पार्टी की सेंट्रल कमिटी एक बार फिर गोरखालैंड को स्वतंत्र राज्य बनाने के अपने पुराने अजेंडे पर लौट सकती है।
शुक्रवार को भी बंगाल सरकार और पहाड़ों की पार्टी के बीच तनातनी अपने चरम पर रही थी। राजभवन से महज 200 मीटर की दूरी पर गोरखा समर्थकों ने बम फेंक दिया था। बता दें कि 44 साल बाद दार्जिलिंग में यह मौका था जब राजभवन में प्रदेश की सीएम अपनी कैबिनेट बैठक कर रही थीं। वहीं, ममता बनर्जी भी मोर्चे पर डटी रहीं और शुक्रवार को सड़कों पर निकल गई।
Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.