भोपाल।
जीएसटी पोर्टल की सुस्त रफ्तार के चलते प्रदेश के कारोबारी परेशान हैं। डीलर,कंसल्टेंट और चार्टर्ड अकाउंटेंट को यह चिंता भी सता रही है कि 15 जून के पहले माइग्रेशन एवं रजिस्ट्रेशन कैसे हो पाएगा।
कस्टम एवं सेंट्रल एक्साइज विभाग ने 1से 15 जून तक जीएसटी पोर्टल के जरिए रजिस्ट्रेशन एवं पुराने ‘असेसी” को नई व्यवस्था में माइग्रेशन का समय दिया है। लेकिन पोर्टल पिछले एक सप्ताह से ठीक से चल ही नहीं रहा। इस कारण नए-पुराने रजिस्ट्रेशन जीएसटी में ‘कनवर्ट” नहीं हो पा रहे। जैसे-तैसे पोर्टल खुल भी जाए तो डिजिटल सिग्नेचर नहीं हो पा रहा। अधिक लोड के चलते पोर्ट बहुत धीरे चल रहा है।
उल्लेखनीय है कि विभाग ने जो लोग पंजीयन और माइग्रेशन नहीं करा पाए उन्हें 1-15 जून तक अंतिम मौका दिया है। इसके बाद 1 जुलाई से सरकार जीएसटी लागू कर देगी। भोपाल सहित अन्य जिलों के कारोबारी एवं कंसल्टेंट चिंतित हैं कि 15 जून के बाद उन्हें ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ेगी।
विभागीय सूत्रों का कहना है कि नेटवर्क और सर्वर में तकनीकी दिक्कत के चलते यह समस्या आ रही है। इस वजह से पोर्टल की स्पीड भी प्रभावित हो रही है, सर्वर का नियंत्रण दिल्ली और चैन्नाई से हो रहा है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज कस्टम्स के वरिष्ठ अधिकारी ही इस मामले को देख रहे हैं। विभाग ने इसके लिए टोल फ्री नंबर (18001200232/01244688999) भी जारी किए हैं, लेकिन इस नंबर पर भी रिस्पांस नहीं मिल पा रहा।