रायपुर |
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने यह साबित किया है कि यह सरकार गांव, गरीब, किसान और उद्योग सभी का विकास कर सकती है। शाह ने रायपुर के गास मेमोरियल मैदान में ‘मोदी फेस्ट’ के उद्घाटन के मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली इस सरकार ने कई प्रकार के अंतद्र्वंदों को खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने सिद्ध कर दिया है कि यह किसानों का भी विकास कर सकती है और उद्योग का भी विकास कर सकती है। यह सरकार शहर का भी विकास कर सकती है और गांवों का भी विकास कर सकती है।
सरकार पर नहीं लगा भ्रष्टाचार का एक भी आरोप
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि एक गरीब के घर से निकला हुआ बच्चा, चाय बेचने वाले का बेटा और भारतीय जनता पार्टी का एक छोटा सा कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी ने आज दुनिया के सामने सबसे अच्छा विकास का मॉडल रखा है। शाह ने कहा कि चाहे देश की सुरक्षा हो, दुनिया के देशों के साथ अच्छा संबंध बनाना हो, योग दिवस के माध्यम से भारतीय संस्कृति का झंडा दुनिया में बुलंद करना हो या जरूरत पडऩे पर लक्षित हमला करके पड़ोसियों को लाल आंख दिखानी हो, हर जगह पर केंद्र सरकार ने सटीक तरीके से काम किया है। उन्होंने कहा कि इन तीन सालों में सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा है।