अहमदाबाद |
केंद्रीय मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने आज कहा कि कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच कल हुई छोटी सी मुलाकात मात्र एक शिष्टाचार भेंट भर थी। प्रसाद ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि किसी की कुशलक्षेम पूछना युगों पुरानी भारतीय परंपरा का हिस्सा है और मोदी ने इसी के तहत शरीफ से शिष्टाचारवश बातचीत की।
ज्ञातव्य है कि शरीफ से करीब 17 माह पहले लाहौर में मुलाकात करने वाले मोदी ने कल अस्ताना के ओपरा हाऊस की लॉबी में शरीफ से कुशलक्षेम पूछा था। बताया जाता है कि मोदी ने उनसे उनके तथा उनकी माता के स्वास्थ्य के बारे में पूछा था। ज्ञातव्य है कि पिछले साल मई में शरीफ के हृदय के ऑपरेशन के पहले भी मोदी ने उनसे बातचीत की थी।