भोपाल।
भोपाल से इंदौर जाने वाले रोड के फंदा टोल नाके पर किसानों ने जमकर हंगामा किया। मंदसौर में पुलिस फायरिंग में 6 किसानों की मौत के विरोध में वे यहां जमा हुए। इस दौरान उनके साथ कई कांग्रेस नेता भी शामिल रहे। बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी टोल नाके के सामने बैठकर सरकार के विरोध में नारे लगाने लगे। कुछ ही देर में प्रदर्शन उग्र हो गया लोगों ने सड़क से पत्थर उठाकर पुलिस पर जमकर पथराव किया। वो दुकानों के अंदर से भी पत्थर मारते रहे। किसानों ने बैटरी से भरे एक ट्रक में आग लगा दी। जिसके बाद पुलिस ने टोलियां बनकर उन्हें खदेड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़े।
इस दौरान बैरागढ़ पुलिस ने 24 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया। प्रदर्शन की वजह से भोपाल से इंदौर जाने वाली गाड़ियों का रूट भी डायवर्ट कर दिया गया। सुबह से ही पुलिस ने इलाके को घेर रखा था। डीआईजी, कलेक्टर और एसपी भी मौके पर मौजूद रहे। यहां किसान नेताओं ने पुलिस पर आरोप गया कि उन्हें प्रदर्शन स्थल तक जाने से रोका गया।