जयपुर |
भाजपा शासित मध्य प्रदेश के मंदसाैर में चल रहे किसानाें के उग्र प्रदर्शन के बीच केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का एक बयान सामने अाया है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में सभा को संबोधित करते हुए उन्हाेंने कहा कि जब तक हिंदुस्तान का किसान धनवान नहीं होता, तब तक हिंदुस्तान को धनवान बनाने की हमारी कल्पना पूरी नहीं हो सकती है। गृहमंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुना करने की कोशिश की जाएगी।
‘सीमा सुरक्षा पर बाेले राजनाथ’
राजनाथ ने सीमा पर अातंकवादी गतिविधयाें काे लेकर कहा कि पहले के मुकाबले अब भारत की सीमाएं ज्यादा सुरक्षित हैं और हम आने वाले समय में सीमाओं को और ज्यादा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएंगे। हाल ही में सीमा पार आतंकियों की घुसपैठ की घटनाएं सामने आई हैं। इससे पहले गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने 4 जून को अपने मंत्रालय के पिछले 3 साल के कामकाज की उपलब्धियों को लेकर बुकलेट जारी किया था। इसमें उन्हाेंने कहा था कि पिछले 3 साल में देश के सुरक्षा हालात सुधरे हैं। दुनिया का खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस भारत में पैर जमाने में कामयाब नहीं हो पाया और इस दाैरान 90 से ज्यादा आईएसआईएस समर्थकों को गिरफ्तार किया गया।