नई दिल्ली |
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथो लिया। लालू ने कहा कि किसान और जवान इन दिनों सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार साल 2019 के चुनाव से पहले ही गिर जाएगी। चारा घोटाला मामले में सीबीआई कोर्ट में पेश होने के लिए रांची पहुंचे लालू ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें केंद्र के समक्ष एक मजबूत विपक्ष के खड़े होने की उम्मीद है।
मोदी राज में मर रहे हैं जवान और किसान
राजद नेता ने कहा कि मोदी 56 इंच का सीना लेकर आया था। कहां गया वो सीना? अच्छे दिन कब आएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की या तो हत्या की जा रही है या फिर वो खुद को ही मार रहे हैं। आंतकवादी सैनिकों को मार रहे हैं। मोदी सरकार का शासन में अबतक 12 हजार किसान आत्महत्या कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि 27 अगस्त को गांधी मैदान में विपक्ष को एकजुट करने के लिए एक रैली करेंगे। रैली में पश्चिम बंगाल की मुंख्यमंत्री ममता बनर्जी, बीएसपी सुप्रीमो मायावती सहित अन्य नेताओं को भी न्योता भेजा गया है।